Showing posts with label Hindi Gospel Songs. Show all posts
Showing posts with label Hindi Gospel Songs. Show all posts

Saturday, May 31, 2014

Best Hindi Gospel Songs and Christian Spiritual Messages in Hindi

List and Download Hindi Masihi Geet

For more hindi gospel songs and messages, please visit www.shishyashram.com

Wednesday, July 10, 2013

हे मेरे मन यहोवा को धन्य कह, उसके उपकार को नहीं भूलना

हे मेरे मन यहोवा को धन्य कह,
उसके उपकार को नहीं भूलना,
हे मेरे मन यहोवा की जय जय कह,
उसके उद्धार को नहीं भूलना
 
वो मेरा शरण और दृढ गढ़ है,
दुष्टों के जाल से बचाता वो है,
पंखों की आढ़ में रक्षा करे,
उसको नहीं भूलना...
 
उसकी सच्चाई झिलम ढाल है,
रात और अँधेरे से ना डरूंगा,
मुझको बचाता है वो तीरों से,
उसको नहीं भूलना...
 
महा रोग आये, हज़ारों गिर जाएँ,
मेरा भरोसा यहोवा पर है,
धाम हमारा परम प्रभु है,
उसको नहीं भूलना...
 
सिंह हो या नाग, या अजगर शैतान,
मुझको परमेश्वर ही संभालेगा,
संकट में संग संग उद्धार लाये,
उसको नहीं भूलना...

मेरे हाथों को यीशु थामो, मुझे ले चलो अपने साथ

मेरे हाथों को यीशु थामो,
मुझे ले चलो अपने साथ,
मेरे पावों को यीशु संभालो,
ना भटकें अपनी राह,
मेरे होंठ करें धन्यवाद,
तेरा भजन करें दिन रात,
मैं चलता रहूँ तेरे पीछे पीछे
करके अपना इनकार
 
मेरी आँखों को यीशु खोलो,
राह तुम मुझको दिखलाओ,
तुम ही हो जगत की ज्योति,
अंधियारा तुम ही मिटाओ,
मैं देखूं सदा तेरी महिमा,
तेरी सेवा करूं प्रभुराज,
मैं चलता रहूँ तेरे पीछे पीछे,
तजके सारा संसार
 
मेरे कानों को यीशु खोलो,
सुनु हर पल तेरी आवाज़,
मानूं तेरी आज्ञा में सारी,
पाऊँ अनुग्रह आज,
तन मन धन समर्पण करके,
बन जाऊं मैं अब तेरा दास,
मैं चलता रहूँ तेरे पीछे पीछे,
क्रूस उठाकर साथ

धन्य नाम प्रभु यीशु सुनकर, दर्शन को हम आये हैं

धन्य नाम प्रभु यीशु सुनकर,
दर्शन को हम आये हैं,
जय जय कार करें सब मिलकर,
यीशु राज विराजे हैं,
जीवन दाता, मुक्ति दाता,
हम गाते हैं तेरी महिमा,
 
हम मिलकर सब भक्त यहाँ,
प्रभु यीशु के गुण गाते हैं,
खून बहाने वाले प्रभु के,
चरणों में सर को झुकाते हैं - २,
प्रभु आते हैं, गुण गाते हैं
 
बोझ दबे, और थके हुए सब,
यीशु के दर आये हैं,
वो ही उठाये, वो ही बचाए - २ ,
यीशु शरण में आये हैं,
प्रभु आये हैं, शरण आये हैं
 
प्यासे हैं जीवन जल यीशु
प्यास बुझाने आये हैं,
भूखे है जीवन रोटी, प्रभु
भूख मिटाने आये हैं - २,
प्रभु आये हैं, हम आये हैं,
 
सब मिलकर नाचें गायें
प्रभुवर जग आप ही आये हैं,
ना अब दुःख ना दर्द हमें,
प्रभु यीशु मोचन लाये हैं - २
प्रभु आये हैं, सब लाये हैं

लाखों हज़ार जुबानो के साथ, वर्णन ना कर पाऊं तेरे प्रेम का

लाखों हज़ार जुबानो के साथ,
वर्णन ना कर पाऊं तेरे प्रेम का - २,
मेरे प्रभु यीशु मसीह,
करलो क़ुबूल ये आराधना
 
याद करूँ जब घायल बदन को,
कोड़ों की मार और कांटे ज़खम को - २,
तब आये होठों पे गीत ये मेरे,
लाखों हज़ार.....
 
याद करूँ जब तेरे वचन को,
मेरे पिता इन्हें क्षमा करो - २, 
तब आये होठों पे गीत ये मेरे,
लाखों हज़ार.....
 
याद करूँ जब तेरे लुटने को,
काठ पर कीलों से लटके बदन को - २,
तब आये होठों पे गीत ये मेरे,
लाखों हज़ार.....
 
याद करूँ जब क्रूस मरण को,
तेरे पवित्र और पावन लहू को - २,
तब आये होठों पे गीत ये मेरे,
लाखों हज़ार.....

तेरे ज़ख्मों को हम, देखने आये हैं, यीशु तेरी प्रेम कहानी, गाते हुए आये हैं

तेरे ज़ख्मों को हम, देखने आये हैं,
यीशु तेरी प्रेम कहानी, गाते हुए आये हैं,
 
हाथों के यह निशान, प्रभु तेरा ये अपमान - २
हमने कर डाला क्या, प्रभु यीशु तेरा हाल,
 
पैरों में कीलों के, पसली में भालों से - २
किस ने कर डाला ये, प्रभु मेरे तेरा हाल,
 
सिर पर ज़ख्मों के ये, कैसे है तुम्हारे घाव - २,
सबने कर डाला हाँ, प्रभु तुझे ये बेहाल,

यीशु तेरा नाम हम मुहं पर लायेंगे, तेरे गीत गाते गाते ख़ुशी ख़ुशी आयेंगे

यीशु तेरा नाम हम मुहं पर लायेंगे,
तेरे गीत गाते गाते ख़ुशी ख़ुशी आयेंगे,
 
भटक रहे थे हम राह ना पाए थे,
मार्ग सत्य जीवन बनकर तुम चले आये थे - २
थके लाचार हैं हम तेरे दर आये हैं,
पाप हरण कर दो  शरण में आये हैं - २
 
घबरा रहे थे हम डरे जा रहे थे,
सर्व शक्तिमान प्रभु तब हम से मिले थे - २
अँधेरा मिटाओ तुम, गिर गिर जाते हैं,
भय को निकालो प्रभु शरण में आये हैं
 
घायल पड़े थे हम, मौत के हारे थे,
भरपूर जीवन तुम ही, प्रभु यीशु लाये थे - २
रक्त बहाके यीशु कीमत चुकाए हैं,
मुक्ति दिलाओ प्रभु तेरे दर आये हैं

संकट दे दिन गाऊंगा यीशु नाम पुकारूँगा

संकट दे दिन गाऊंगा यीशु नाम पुकारूँगा,
सर्वशक्तिमान परमेश्वर मेरा गढ़ होगा
 
लाल समुन्दर की लहरें अब मुझको डरा ना पाएंगी,
दिन में बादल रात में अग्नि मुझको घर पहुचायेगी
 
भूख और प्यास जहां में मुझको फिर ना थकाने पाएगी,
स्वर्ग से रोटी खाएं हर दिन जीवन जल का पानी भी,
 
दुश्मन के घोड़े रथ मुझको, नहीं हारने पायेंगे,
ऊंची दीवार यरीहो की हो, यीशुजी ही गिराएंगे
 
कोई पहाड़ ही क्यों ना अब हो, कर विश्वास उखाड़ेंगे,
प्रभु का नाम लिए हम मुहं पर आगे बढ़ते जायेंगे

सब मिलकर गायेंगे महिमा यीशु की हम, नाचेंगे गायेंगे स्तुति करें हर दम

सब मिलकर गायेंगे महिमा यीशु की हम,
नाचेंगे गायेंगे स्तुति करें हर दम,
 
क्रूस को रख निशान, बढ़ते हम जायेंगे,
दुःख या संकट क्यों ना, विजयी हो जायेंगे,
 
यीशु ही मंजिल, राह सकरी भी है,
दर भी लागे चाहे, हमको वो थामे है
 
जीना या मरना अब, यीशु के क़दमों पर,
उस पर कुर्बान कर दें, अपना है जो सब कुछ
 
अब तो आ जाओ तुम, प्राण प्रिय यीशु तुम,
हमको घर ले जाओ, साथ में अपने तुम

साष्टांग प्रणाम हम करते हैं, राजा प्रभु यीशु को

साष्टांग प्रणाम हम करते हैं
राजा प्रभु यीशु को,
तन मन धन अर्पण करते हैं
आये हैं दर्शन को
तुम खाए कोड़े लहू लुहान,
कांटे सिर ले हुए महिमावान - २
गिरते थे क्रूस के भार से तुम,
मेरे पाप का बोझ उठाये तुम
तुम मुहं ना खोले निंदा सुन,
खाते थे मार जानो कि तुम - २
कपडे फाड़े थूके तुझ पर,
मुक्ति लाये तुम धरती पर
तुम क्रूस विराजे थे प्रभुवर,
दे प्राण अदा किये मेरे क़र्ज़ - २
कैसे ये प्रेम को जानू मैं,
युग युग गुणगान ही गाऊं मैं
तुम खून बहा कर पाप क्षमा,
बैठे दाहिने सर्व शक्तिमान
आदि व अंत हो तुम ही प्रभु,
परमेश्वर ख्रिस्त प्रभु यीशु

- Shishye Thompson

भजन करूँ प्रभु यीशु नाम, भजन करूँ प्रभु यीशु नाम

भजन करूँ प्रभु यीशु नाम
भजन करूँ प्रभु यीशु नाम
नमन करूँ प्रभु यीशु नाम,
पाप हरे प्रभु यीशु नाम...
 
राह प्रभु हम को ना दिखाए
भटक फिरत जग में निरुपाय - २
जय परमेश्वर यीशु नाम
पाप हरे प्रभु यीशु नाम...
 
पाप करम हम को हैं सताएं,
कोई ना जग में सत्य दिखाए - २
जय सत्येश्वर यीशु नाम
पाप हरे प्रभु यीशु नाम...
 
आँख से हमको कुछ ना दखाए
ज्योत जगत प्रभु यीशु आये - २
जय सर्वेश्वर यीशु नाम
पाप हरे प्रभु यीशु नाम...
 
भूख मिटाए प्यास बुझाए,
शान्ति दिलाने प्रभुजी आये -२
जय जगतेश्वर यीशु नाम
पाप हरे प्रभु यीशु नाम...

प्रेत दुष्ट सब ही डर जाएँ,
यीशु नाम सुन सब झुक जाएँ - २
जय पवित्रेश्वर यीशु नाम
पाप हरे प्रभु यीशु नाम...
 
क्रूस उठाये, रक्त बहाए,
मौत हरे दुख-दर्द मिटाए - २
जय मुक्तेश्वर यीशु नाम
पाप हरे प्रभु यीशु नाम...

बादलों पे यीशु जब आओगे तुम, हम तुमसे मिलन चले आयेंगे

बादलों पे यीशु जब आओगे तुम
हम तुमसे मिलन चले आयेंगे
 
होशन्ना गाते हुए तेरे भक्त आयेंगे - २
सब जन हम मिलकर गायेंगे
तुमसे मिलन....
 
स्वर्गदूत आयेंगे तुरहियाँ बजायेंगे - २
सुर साज साथ लिए आयेंगे
तुमसे मिलन...
 
यीशु में सोये सब जीवित हो जायेंगे - २
बादलों पे जय ललकारेंगे
तुमसे मिलन...
 
प्रभुओं के प्रभु तुम राजा राजाओं के - २
युग युग हम तेरी स्तुति गायेंगे
तुमसे मिलन....

हम जायेंगे हम जायेंगे, अपना इनकार कर, क्रूस उठाकर...

हम जायेंगे, हम जायेंगे
अपना इनकार कर, क्रूस उठाकर,
यीशु के पीछे पीछे स्वर्ग जायेंगे
 
आंसू हमारे वो पोंछेगा,
आनंद ही आनंद वहां मिलेगा,
जीवन के फल से हम खायेंगे,
हम सब वहां अमर हो जायेंगे - २
 
दुनिया के माया मोह छूटेंगे,
शैतान के बंधन सारे टूटेंगे,
बलिहारी यीशु प्रभु आयेंगे,
युग युग हम गाते चले जायेंगे
 
दुनियां के लोगो सुनो खुसखबरी,
यीशु ने पापों से दी है मुक्ति,
कर लो भरोशा आज यीशु पर,
पालो उद्धार हो जाओ अमर

 - Shishye Thompson